" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

आदर्श घोटाला, अशोक चव्हाण के खिलाफ मामला दर्ज

आदर्श सोसाइटी मामले में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


प्रवर्तन निदेशालय ने आदर्श सोसायटी घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री पद गंवाने वाले अशोक चव्हाण सहित सभी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. यह केस आदर्श सोसायटी घोटाले से जुड़ा हुआ है.


प्रवर्तन निदेशालय ने बाम्बे हाईकोर्ट के बताया कि वह चव्हाण के खिलाफ आगे की कार्रवाई तभी करेगा जब सीबीआई अपनी जांच पूरी कर लेगी.


गौरतलब है कि आदर्श मामले की जांच सीबीआई कर रही है. आदर्श सोसायटी प्रकरण की जांच के लिए नियुक्त न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आदर्श सोसायटी की जमीन करगिल शहीदों के परिजनों के लिए नहीं थी. आयोग ने कहा है कि जमीन सरकार की है.
" "