" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

कई सांसद करते हैं संसद का अपमान : सिसौदिया

टीम अन्ना के अहम सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि संसद में बैठे बहुत सारे सांसद ही संसद का अपमान करते हैं, जबकि लोग टीम अन्ना पर इस तरह के आरोप लगाते हैं जो गलत है। आंदोलन को लेकर बाबा रामदेव से मतभेद के सवाल पर कहा कि ऐसी खबरें प्लांट करवाई जा रही हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सब एक हैं। वह मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सांसद देश को एक अच्छा लोकपाल देंगे, ऐसा कतई नहीं लगता। सभी दल इस पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग टीम अन्ना पर संसद के अपमान का आरोप लगा रहे हैं। संसद में बैठे लोग कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा संसद की कार्यवाही देखकर लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना का मानना है कि जिस दिन जनता के हिसाब से काम होगा, उस दिन ही सही मायने में लोकतंत्र जिंदा होगा। टीम अन्ना में बिखराव के सवाल पर मनीष ने कहा कि कोई बिखराव नहीं है। जिन्होंने गलत काम किया वो अलग हो गए। शमून कासमी के आरोपों पर कहा कि बैठक के दौरान वह स्पाई कैमरे से रिकार्डिग कर रहे थे। इसीलिए उन्हें बैठकों में आने से रोका गया है। जिस प्रकार वह रिकार्डिग कर रहे थे वह जासूसी की श्रेणी में आता है।
" "