" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

रामदेव बोले टीम अन्ना से कोई मतभेद नहीं

टीम अन्ना से मतभेदों की खबरों को खारिज करते हुए बाबा रामदेव के खेमे ने कहा है कि कुछ निहित स्वार्थी तत्व भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।


रामदेव के मीडिया प्रवक्ता ने कहा कि समाज सेवी अन्ना हजारे और बाबा रामदेव की जिस प्रेस सम्मेलन को मतभेद पैदा होने की जड़ बताया जा रहा है वह मीडियाकर्मियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अचानक बुलाई गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि इसमें जो बातें कहीं गई उनकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी।


हजारे महाराष्ट्र में आंदोलन करने की घोषणा कर चुके हैं जबकि बाबा रामदेव ने अपनी स्वाभिमान यात्रा का ऐलान किया हुआ है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का एक वर्ग भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से बेचेनी महसूस कर रहा है और टीम अन्ना में भी एक दो लोग ऐसे हैं। सच यह है कि हजारे और बाबा रामदेव भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदालन में पूरी तरह साथ हैं।
" "