" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

भ्रष्टाचार तभी मिटेगा जब लोग जागरूक होंगे

पतजंलि योग समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज समिति सदस्यों ने गाव मताना का दौरा किया। सदस्यों ने गाव में घर-घर जाकर प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। सदस्यों ने ग्रामीणों से 18 मई को बाबा रामदेव के हिसार में आयोजित शिविर और 2 जून को दिल्ली में प्रस्तावित अनशन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।


दौरे का नेतृत्व पतंजलि जिला आदोलन समिति के संयोजक ओमप्रकाश पाण्डेय व जिला महामंत्री रामकुमार वर्मा ने किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रामकुमार वर्मा ने कहा कि पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास इस आदोलन का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि यदि लोग जागरूक होंगे तो भ्रष्टाचारी लोग हतोत्साहित होंगे और ईमानदारी से काम करने वालों को बल मिलेगा। समिति की जिला प्रभारी प्रेमलता पाण्डेय ने कहा कि सुख, शाति, समृद्धि एवं देश की उन्नति के लिए हमें भ्रष्टाचाररहित आचरण करना होगा और अज्ञान, अशाति और अन्याय के विरुद्ध अपना मौन तोड़ना होगा। जब जन-जन का मौन टूट जाएगा तो भ्रष्टाचार वैसे ही समाप्त हो जाएगा। इस सभा को पतंजलि योग समिति के ग्राम प्रधान जोगिन्द्र सिंह, रामविलास, सुशील कुमार, सोहन लाल, राम सिंह, राजेश कुमार, रोहताश कुमार, हीरा लाल, महेन्द्र सिंह, रामेश्वर दास, मंगल सिंह, नरेश कुमार, राजेश कुमार, प्रहलाद सिंह, संजय कुमार, राम बाई, नाथी देवी, शारदा देवी, बसो देवी, संतरो देवी, किरण, सुरेश, बिट्टू व राहुल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
" "