" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना ने दिया मई तक का अल्टीमेटम


समाजसेवी अन्ना हजारे एकबार फिर लोकपाल बिल के लिए आवाज़ बुलंद करेंगे। वह एक बार फिर जनलोकपाल बिल के लिए आंदोलन करने वाले हैं। नए स्लोगन‘लोकपाल लाओ नहीं तो जाओ’के साथ एक नई लहर दौड़ाने की कोशिश करेंगे। उनका आंदोलन 2014 लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा। हजारे ने रालेगण सिद्धि में कहा कि, मई में संसद का सेशन खत्म होने तक हम बिल के पास होने का इंतजार करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम फिर से सरकार को अपनी मांगो को मनवाने की पूरी कोशिश करेंगे, जो भ्रष्टाचार मुक्ति के लिए बेहद जरूरी है। 


अगले आम चुनाव होने में डेढ़ साल बचा है, जब जक हमारा काम लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने दिल्ली में भ्रष्टाचार के खिलाफ़ अपने आंदोलन का एक साल पूर होने पर कहा कि 2014 के आम चुनाव घोषित होने पर मैं ‘लोकपाल लाओ नहीं तो जाओ’ के नारे के साथ रामलीला मैदान में अनशन करूंगा।

" "