टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल द्वारा सांसदों के बारे में दिए बयान पर दिल्ली पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। तीसहजारी कोर्ट में दायर याचिका पर दिल्ली पुलिस ने अपनी रिपोर्ट अदालत के समक्ष पेश की। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। चूंकि घटनाक्रम गाजियाबाद का है, इसलिए यह मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। इसलिए दिल्ली पुलिस इस मामले में अरविंद केजरीवाल पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।अपनी याचिका में विभोर का कहना था कि अरविंद केजरीवाल ने विगत दिनों गाजियाबाद में संसद के संबंध में अपना एक बयान देते हुए कहा कि संसद, लुटेरों और बलात्कारियों से भरी हुई है। इसे बदलने की जरूरत है। केजरीवाल के इस बयान से संसद के गरिमामयी इतिहास को ठेस पहुंची है। लिहाजा, उन पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।