" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना के कार्यक्रमों में भाग लेने का फैसला


इंडिया अगेंस्ट करप्शन कमेटी की रविवार शाम को कामरेड इंद्रजीत की अगुवाई में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। अन्ना टीम के सभी कार्यक्रमों में भाग लेने का फैसला लिया गया।


कामरेड इन्द्रजीत ने कहा कि अन्ना टीम के सभी कार्यक्रमों में उनका संगठन हिस्सा लेगा, ताकि केन्द्र सरकार को मजबूत जन लोकपाल बिल लागू करवाने के लिए बाध्य किया जा सके। कामरेड खैरती लाल ने कहा कि यदि मजबूत जन लोकपाल बिल को पास नहीं किया गया तो वर्ष 2014 के चुनाव में उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में लोकपाल बिल पर हुई बहस में राजनीतिक पार्टियों के किरदार बेपर्दा हो गए है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जनलोकपाल के दायरे में लाने, सीबीआई, न्यायपालिका, राईट टू रिकाल, राईट टू रिजेक्ट तथा ग्राम सभाओं को मजबूत करने के लिए इस बिल को पास करने की मांग की।


इस मौके पर चौधरी अमी चंद, योगेश्वर योगी, बलदेव सिंह बेदी, शाम लाल गोयल, चौधरी बलबीर सिंह, बलजिंदर कौर, मनजीत कौर व किरणा देवी सहित अन्य मौजूद थे।

" "