उलटे हाथ पर जो तस्वीर है और जो सीधे हाथ पर तस्वीर है .......दोनों में जो व्यक्ति है वो सुनील तलवार ( बाबा का हमशक्ल ) और डाईरेक्टर अनिल गोयल हैं |
पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर परमपूजनीय बाबा रामदेव जी को बदनाम करने की साजिश की जा रही है , क्यूंकि आने वाले दिनों में बाबा रामदेव एक बहुत बड़ा एक दिन का अनशन करने वाले हैं और यह भ्रष्टाचारी सरकार नहीं चाहती की बाबा रामदेव जी की आवाज ज्यादा लोगों तक पहुंचे , लेकिन जब सरकार की कोई रणनीति काम नहीं करी तो एक नया हथकंडा अपनाया गया |
बाबा रामदेव की ही शक्ल से मिलता जुलता एक थर्ड ग्रेड एक्टर सुनील तलवार जो कांग्रेस के एक नेता का करीबी है , एक डायेरेक्टर जिसका नाम अनिल गोयल है ....अभिनेत्री सोफिया हयात के साथ मिल कर एक फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम है " भाई का माल "
इस फिल्म में सोफिया हयात के साथ सुनील तलवार ( बाबा का हमशकल जैसा ) कई आपतिजनक तस्वीरें और सीन कर रहा है , जिसकी झलक आपको गूगल पर मिल जाएगी | आपको बस गूगल पर जाकर " भाई का माल " या " सुनील तलवार " लिखना है और आपको सारा सच पता चल जायेगा |
