" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्‍ना महाराष्‍ट्र में छेड़ेंगे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन

रालेगण सिद्धि। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर महाराष्‍ट्र और केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की हुंकार भर दी है। सरकार आईटीआई कानून में बदलाव का प्रस्‍ताव ला रही थी, अन्‍ना ने इसके विरोध में कहा कि यदि आरटीआई कानून के साथ छेड़-छाड़ की गयी तो हम देशव्‍यापी आंदोलन करेंगे।

अपने घर रालेगण सिद्धि से शनिवार को पत्रकार वार्ता में अन्‍ना हजारे ने कहा क‍ि अगर महाराष्‍ट्र में मजबूत लोकायुक्‍त नहीं आया तो आंदोलन होगा। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य की मुख्‍यमंत्री ने लोगो के लिए किया गया वादा नहीं निभाया है, और ऐसा लगता है कि सरकार और प्रधानमंत्री आरटीआई कानून को बदलने के लिए तैयार है।

उन्‍होंने कहा कि आरटीआई की वजह से ही कुछ हद तक भ्रष्‍टाचार में कमी आई है, घूसखोरी में कमी दर्ज की गयी है। सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्‍होने कहा कि सरकार पूरी तरह से भ्रष्‍ट हो चुकी है वे भ्रष्‍टाचार नहीं मिटाना चाहती है। अन्‍ना ने कहा कि पीएम आरटीआई कानून बदलने के लिए तैयार बैठे है। भ्रष्‍टाचार में घीरे लोगो को इस्‍तीफा देना चाहिए।


" "