" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर PM को लिखूंगा खत: केजरीवाल


टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि वो जंतरमंतर पर मंत्रियों के बारे में दिए अपने बयान पर माफी नहीं मांगेंगे। केन्द्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह के अवमानना नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद ने कहा है कि वो मंत्रियों के भ्रष्टाचार के बारे में प्रधानमंत्री को खत लिखेंगे। वीरभद्र सिंह के अलावा कांग्रेस सांसद जगदम्बिका पाल ने भी टीम अन्ना को विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है।


अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राजनीतिक जमात में लामबंदी बढ़ती जा रही है। जगदम्बिका पाल ने 25 मार्च को जंतरमंतर पर स्टेज से सासंदों के बारे में दिए गए अरविंद के बयान पर आपत्ति उठाई है। पाल के मुताबिक टीम अन्ना बिना किसी आधार के सांसदों के खिलाफ द्वेष का भाव दिखा रही है। जनता के सामने चुने हए प्रतिनिधियों के बारे में झूठ बोल रही है।


गौरतलब है कि केजरीवाल ने स्टेज से ये कहा था कि सांसदों ने शहीद आईपीएस अफसर नरेन्द्र कुमार के बारे में संसद में चर्चा तक नहीं की। पाल ने कहा कि जबकि मैंने खुद ज़ीरो ऑवर में ये सवाल उठाया था। उधर केंद्रीय लघु उद्योग मंत्री वीरभद्र सिंह ने भी अरविंद केजरीवाल को अवमानना से जुड़ा कानूनी नोटिस भेज दिया है। सिंह ने अरविंद को चुनौती दी है कि वो उनपर लगाए गए आरोपों का सबूत पेश करें या फिर जनता के सामने माफी मांगे।


दूसरी तरफ टीम अन्ना सांसदों और मंत्रियों की मांग मानने को तैयार नहीं है। आईबीएन 7 से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने साफ कहा कि किसी भी मंत्री से माफी मांगने का सवाल ही खड़ा नहीं होता।अरविंद के मुताबिक उन्होनें स्टेज से सिर्फ उतना ही कहा है जो पहले से मीडिया में रिपोर्ट हो चुका है। टीम अन्ना का दावा है कि वो इन 14 मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री को चिट्टी लिखेगी।


मालूम हो कि 25 मार्च को जंतरमंतर में प्रदर्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि यूपीए 2 में कम से कम 14 ऐसे मंत्री हैं जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। अरविंद ने मंत्रियों के नाम भी स्टेज पर पढ़ कर सुनाए थे। प्रदर्शन के दौरान संसद के भीतर सांसदों के भाषणों का हिस्सा भी दिखाया गया था जिसमें वो जनलोकपाल बिल का विरोध करते हुए दिख रहे थे। इसके बाद से ही मंत्रियों और सांसदों ने टीम अन्ना को एक के बाद एक नोटिस भेजना शुरु कर दिया।
" "