" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

25 रूपये में अन्ना से जुड़िए!



अब अन्ना के आंदोलन में शामिल होने के लिए आपको 25 रुपये चुकाने होंगे क्योंकि टीम अन्ना अब लोगों को आन्दोलन से जोड़ने के लिए धन वसूलेगी। आंदोलन की पहली सालगिरह पर भोपाल में टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी ने अन्ना कार्ड लॉन्च किया जिसकी कीमत है 25 रुपये।


अन्ना के आन्दोलन का एक साल पूरा हो चला है लेकिन इस छोटे से सफर के दौरान आन्दोलन का ग्राफ हिचकोले खाता रहा। इस दौरान अन्ना टीम पर अनियमितताओ के आरोप भी लगे, जिन्हें अन्ना टीम ने भले ही सिरे से खारिज कर दिया हो लेकिन अब अन्ना के आन्दोलन का स्वरुप सार्वजनिक रूप से बदला-बदला नजर आ रहा है।


कभी निस्वार्थ भावना का दावा करके भ्रष्ट्राचार के लिए आम जनता को एक जुट करने वाली अन्ना टीम अब खुद इस आन्दोलन से जोड़ने के लिए आम लोगो से बाकयदा धन बसूलेगी और इस बसूली के एवज में मिलेगी तो सिर्फ एक साल तक अन्ना के आन्दोलन की सूचना और यदि जिस व्यक्ति या I A C कार्यकर्ता ने इस ''अन्ना कार्ड'' भुगतान करके अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो फिर वह आन्दोलन से नहीं जुड़ पायेगा।


इस तरह से अन्ना टीम ने करोड़ो रूपये वसूलने की कवायद तेज कर दी है लेकिन दूसरी ओर अब कांग्रेस अन्ना कार्ड को लेकर टीम अन्ना को घेरने में जुट गई है।

" "