" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल के समर्थन में उतरे अन्ना समर्थक


अन्ना हजारे संघर्ष समिति ने लोगों से अन्ना हजारे के जन आंदोलन से जुड़ने की अपील की है। बुधवार को किसान भवन में पत्रकारों से बातचीत में पानीपत के अन्ना हुकम सिंह कादियान ने कहा कि अन्ना के सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने पानीपत के आंदोलन की खूब प्रशंसा की है। साथ ही अन्ना हजारे द्वारा भेजे गए एसएमएस कार्ड दिए, जिसे आम जनता में बांटने हैं ताकि लोग अन्ना के आंदोलन से जुड़ सके और एसएमएस से प्रतिदिन की गतिविधियों से अवगत हो सके। केजरीवाल के खिलाफ अगर सरकार कोई कार्रवाई करती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।


इससे पूर्व कादियान ने गाजियाबाद स्थित निवास पर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। इस बारे में कादियान ने कहा कि केजरीवाल ने पानीपत की जनता से आंदोलन को और तेज करने की अपील की है। संघर्ष समिति ने कहा है कि टीम अन्ना के चलाए आंदोलन को केंद्र सरकार कुचलने का प्रयास कर रही है, जिसमें सरकार कभी सफल नहीं होगी। यदि सरकार केजरीवाल के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई करती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। इस अवसर पर महेंद्र नंदा, जयकरण कादियान, ईशभ राणा, जगदीश घणगस, सत्यवान, सुरेश, रामलाल, रिंकू वर्मा, आलोक चंद्र, धारी सिंह, रश्मि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

" "