नई दिल्ली। भारतीय सेना कुछ दिनों से सवालों के घेरे में आ रही है। कभी सेनाध्यक्ष की उम्र को लेकर विवाद तो कभी उन्हें रिश्वत देने का मामला तो कभी सेना के पास हथियारों और रसद की कमी का मामला। इन सभी विवादों के बाद अब सेना में खाने के नाम पर 3600 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई है। यह घोटाला रक्षा मंत्रालय की आंतरिक आडिट रिपोर्ट में सामने आया है।
सेना की आडिट रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दस वर्षो में सेना में फौजियों को खाना खिलाने के नाम पर करीब प्रति वर्ष 360 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
आडिट रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना में कुल बारह लाख फौजी हैं। लेकिन सेना में पिछले दस वर्षो में करीब चौदह लाख फौजियों को खाना खिलाने के लिए पैसा खर्च किया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दस वर्षो में करीब चार लाख फौजियों ने खाने के पैसे लिए तो करीब दस लाख जवानों को खाना खिलाने पर पैसा खर्च किया गया है। लेकिन सवाल यह है कि जहां फौज की कुल संख्या ही बारह लाख है वहां पर चौदह लाख फौजियों को खाना कैसे खिलाया गया।
