पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार में सरकारी खजाने से 82 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। इसका खुलासा सीएजी रिपोर्ट ने कर दी है। श्री सिंह शहर के उर्दू लाइब्रेरी के सभागार में रविवार को लोजपा जिला कार्यकारणी व मंच मोर्चा की जिलास्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस घोटला की जांच सीबीआई से कराने की जरुरत है। केविवि के मुद्दे पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सलाउद्दीन खां ने कहा कि बापू की कर्मभूमि देश को आजादी दिला सकती है तो यहां केविवि की स्थापना करवाने की भी औकात रखती है।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो.शकील अंसारी कर रहे थे। श्री अंसारी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 13 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष केविवि विद्यालय की स्थापना को ले धरना देने का निर्णय लिया गया। जबकि अप्रैल माह में ही लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान द्वारा पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र देकर सम्मानित करेंगे। मौके पर अनिसुर्रहमान, सजावल राम, अवध कुमार सहनी, म. फारुक, म.फीरोज, पप्पू पाडेय, जितेन्द्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, दिनबंधु जी, अम्बिका पासवान, बच्चा सिंह, रामनरेश पासवान, म. मुश्ताक आदि मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो.शकील अंसारी कर रहे थे। श्री अंसारी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 13 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष केविवि विद्यालय की स्थापना को ले धरना देने का निर्णय लिया गया। जबकि अप्रैल माह में ही लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान द्वारा पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को परिचय पत्र देकर सम्मानित करेंगे। मौके पर अनिसुर्रहमान, सजावल राम, अवध कुमार सहनी, म. फारुक, म.फीरोज, पप्पू पाडेय, जितेन्द्र सिंह, राजकुमार गुप्ता, दिनबंधु जी, अम्बिका पासवान, बच्चा सिंह, रामनरेश पासवान, म. मुश्ताक आदि मौजूद थे।
