योग गुरु बाबा रामदेव के मंच पर मशहूर समाजसेवी अन्ना हजारे के साथ अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी नजर आ सकते हैं.
टीम अन्ना के साथ बाबा रामदेव भी चाहते हैं कि श्री श्री रविशंकर भी आंदोलन में उनके मंच पर एक साथ आएं.
बाबा रामदेव के पतंजलि आश्रम में चल रहे योग शिविर में पहुंचीं टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी ने कहा है कि तीन जून के बाबा के अनशन में अन्ना के साथ श्री श्री रविशंकर को भी आना चाहिए.
टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी के मुताबिक, 'तीनों फकीर बाबा रामदेव, अन्ना हजारे और श्री श्री रविशंकर एक साथ एक मंच पर आंए. इन तीनों ने समाज के अलग-अलग वर्गों को जोड़ने का काम किया है.'
किरन बेदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जोशी के उस बयान की भी कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने खंडूड़ी सरकार के जनलोकपाल बिल में संशोधन करने की बात कही है.
वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव ने भी तीन जून को जंतर-मंतर पर होने वाले अनशन की तैयारियां तेज़ कर दी हैं. रामदेव फिर दहाड़ रहे हैं कि 2014 के आम चुनाव में कोई भी भ्रष्ट नेता संसद का मुंह नहीं देख पाएगा.
बाबा रामदेव ने कहा, 'कोई भी भ्रष्ट नेता 2014 में संसद का मुंह नहीं देख पाएगा.'
इसके अलावा बाबा रामदेव और किरन बेदी ने कैंसर का इलाज कराकर लंबे अरसे बाद भारत लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भी दीं.
टीम अन्ना के साथ बाबा रामदेव भी चाहते हैं कि श्री श्री रविशंकर भी आंदोलन में उनके मंच पर एक साथ आएं.
बाबा रामदेव के पतंजलि आश्रम में चल रहे योग शिविर में पहुंचीं टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी ने कहा है कि तीन जून के बाबा के अनशन में अन्ना के साथ श्री श्री रविशंकर को भी आना चाहिए.
टीम अन्ना की सदस्य किरन बेदी के मुताबिक, 'तीनों फकीर बाबा रामदेव, अन्ना हजारे और श्री श्री रविशंकर एक साथ एक मंच पर आंए. इन तीनों ने समाज के अलग-अलग वर्गों को जोड़ने का काम किया है.'
किरन बेदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जोशी के उस बयान की भी कड़ी निंदा की, जिसमें उन्होंने खंडूड़ी सरकार के जनलोकपाल बिल में संशोधन करने की बात कही है.
वहीं, योगगुरु बाबा रामदेव ने भी तीन जून को जंतर-मंतर पर होने वाले अनशन की तैयारियां तेज़ कर दी हैं. रामदेव फिर दहाड़ रहे हैं कि 2014 के आम चुनाव में कोई भी भ्रष्ट नेता संसद का मुंह नहीं देख पाएगा.
बाबा रामदेव ने कहा, 'कोई भी भ्रष्ट नेता 2014 में संसद का मुंह नहीं देख पाएगा.'
इसके अलावा बाबा रामदेव और किरन बेदी ने कैंसर का इलाज कराकर लंबे अरसे बाद भारत लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ी युवराज सिंह को जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं भी दीं.
