बहादुरगढ़, जासंकें : दिल्ली के प्रीतमपुरा में आयोजित दो दिवसीय बैठक में हुए फैसलों से अन्ना के समर्थकों में उत्साह है। फैसलों के मुताबिक ही समर्थकों ने अब अभियान चलाने का मन बनाया है। दिल्ली से लौटकर अन्ना समर्थक अनिल ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन आगे बढ़ाने के लिए दो दिवसीय बैठक में अहम फैसले लिए गए है। इसके मुताबिक गाव-गाव जाकर कमेटिया गठित की जाएगी और स्वयंसेवक खड़े किए जाएंगे। अन्ना एसएमएस कार्ड को आम आदमी तक पहुचाया जाएगा, ताकि सभी को आंदोलन की हर जानकारी मिल सके। जिला व ब्लाक स्तर पर संगठन खड़ा किया जाएगा। 15 दिन के अंदर एक सामूहिक चर्चा समूह का गठन किया जाएग। जहा पर सामूहिक समस्याओं के बारे में चर्चा हो। इसके अलावा हर माह की 7 तारीख को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कॉलेजों में पहुच कर युवकों को इस आंदोलन से जोड़ने पर विशेष जोर रहेगा। भ्रष्टाचार विरोध कोर कमेटी तहसील में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एक सप्ताह में मुहिम चलाएगी। इस दौरान लोगों को इस बात पर जागरूक किया जाएगा कि रिश्वत लेना और देना अपराध है। दिल्ली में हुई बैठक में भाग लेने वालों में सुखपाल, मोहित, गोधु पहलवान, रामजीत, सोनू, पूनम आदि शामिल रहे।
