टीम अन्ना भ्रष्टाचार के विरुद्घ आंदोलन को फिर से धार देने के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे योग गुरु बाबा रामदेव के साथ हाथ मिलाते हुए उनके साथ मंच साझा करने को तैयार हो गए हैं। हालांकि रामदेव पहले से ही हजारे के आंदोलन के साथ रहे हैं लेकिन पिछले साल जून में काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ रामदेव के अनशन में उन्होंने मंच साझा करने से इनकार कर दिया था। इसके चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं। लेकिन साल भर के भीतर ठंडा पड़ते आंदोलन को तेज करने की गरज से टीम अन्ना एक बार फिर बाबा रामदेव के करीब आती दिख रही है।
हजारे ने कहा, 'यदि स्वामी रामदेव मुझे आमंत्रित करते हैं तो मैं निश्चित रूप उनके एक दिन के अनशन में शामिल रहूंगा।' रामदेव ने 3 जून को एक दिन का अनशन कर रहे हैं। टीम अन्ना के एक अहम सदस्य कुमार विश्वास ने कहा कि इस बार देश के अलग-अलग क्षेत्रों और हिस्सों से लोगों को इस आंदोलन से जोडऩे का प्रयास है।
