बुलंदशहर : पेट्रो कीमतों में संभावित बढ़ोत्तरी के विरोध में मारुति वैन को रस्सी से खींचकर कर दिल्ली ले जाने वाले सलीम अल्वी को अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। केजरीवाल ने सलीम के सत्याग्रह की प्रशंसा की।
नगर के चौक बाजार निवासी सलीम अल्वी शनिवार को शरीर से मारुति वैन को बांधकर उसे खींचते हुए पैदल दिल्ली रवाना हुए थे। संभावित पेट्रोल मूल्य वृद्धि का जुदा अंदाज में विरोध दर्ज कराने वाले सलीम मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान उन्होंने अन्न त्याग रखा था। मंगलवार शाम अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल के गाजियाबाद स्थित आवास पर पहुंचे सलीम को केजरीवाल ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। सलीम अल्वी का कहना है कि महंगाई से आमजन त्रस्त है। खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। कम आय वर्ग के लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में पेट्रोल के मूल्य में बढ़ोत्तरी से महंगाई और बढ़ेगी। जनहित को देखते हुए वह करीब सौ किलोमीटर तक मारुति को रस्सी से खींचते हुए दिल्ली पहुंचे थे। मंगलवार देर शाम नगर पहुंचे सलीम को स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
