" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

युवाओं से भ्रष्टाचार से दूर रहने की अपील




अन्ना हजारे का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। इसका प्रमाण देखने को मिला स्वैच्छिक संस्था भूमि के बैनर तले आयोजित जीरो करप्शन यात्रा में। लगभग तीन हजार किमी की यात्रा के बाद रविवार को जंतर-मंतर इसका समापन हो गया। यात्रा में शामिल लोगों ने रविवार को व्यक्तिगत ईमानदारी दिवस के रूप में मनाते हुए युवाओं से अपील की कि सबसे पहले खुद को भ्रष्टाचार से मुक्त रखे ताकि व्यक्तिगत ईमानदारी बनी रहे।


यह यात्रा 18 दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा में शामिल लोग केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात मध्यप्रदेश, हरियाणा व उत्तरप्रदेश होते हुए राजधानी पहुंचे हैं। रविवार को यात्रा में शामिल सदस्यों ने ड्रम बजाकर नृत्य करते हुए यात्रा के समापन की खुशियां मनाई। गांधी के विचारों से प्रेरित यात्रा में शामिल बच्चों ने स्वेच्छा से झाड़ू लगाकर सफाई की और रंगोली बना लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त होने का संदेश दिया। यात्रा में शामिल लोगों ने राजघाट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।
" "