सोमवार को पतंजलि योगपीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची किरण बेदी ने पत्रकारों से कहा कि जनता को जागरूक होना होगा। जो वायदे राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में किए गए हैं उन्हें संभालकर रखना होगा, ताकि बार-बार उन्हें इसकी याद दिलाई जा सके। देश में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सबसे बड़ी जरूरत इस समय बाबा रामदेव, अन्ना हजारे और श्रीश्री रविशंकर के एक मंच पर आने की है।
तीनों की एकजुटता का क्या प्रभाव पडे़गा यह पूछे जाने पर रामदेव ने कहा कि एक नई क्रांति वर्ष 2012 में शुरू हो जाएगी। जिसका परिणाम वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सामने आएगा। कोई अपराधी, भ्रष्ट और बेईमान अगली संसद का मुंह नहीं देख पाएगा। जनता इतनी जागरूक हो गई है कि अब मजबूत जन लोकपाल बिल लाना ही होगा और काला धन वापस लाने के लिए कानून बनाना होगा।
