" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

क्या प्रधानमंत्री के हाथ में देश सुरक्षित है : टीम अन्ना


सेना और सरकार के बीच चल रहे वाक युद्ध में मंगलवार को टीम अन्ना भी कूद पड़ी। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या उनके हाथ में देश सुरक्षित है। मीडिया में लगातार छप रही खबरों को आधार बनाकर उन्होंने पीएम चिट्ठी लिखा है।


केजरीवाल ने गाजियाबाद के कौशांबी में संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ समय से मीडिया में जो कुछ प्रकाशित हो रहा है, वाकई चिंताजनक है। रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के बीच चल रहा वाक्य युद्ध किसी से छिपा नहीं है। किसी दिन खबर आती है कि सेना तख्ता पलटने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रही थी, तो कभी प्रकाशित सेना के पास गोला बारूद खत्म हो रहा है।


इस तरह की खबरें किसी भी देश की सुरक्षा पर सवाल उठा सकती हैं। ये खबरें कैसे लीक हो रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि क्या मौजूदा समय देश उनके हाथों में सुरक्षित है। देशवासी अपने आप को सुरक्षित मान सकते हैं। इस दौरान प्रशांत भूषण ने कहा कि मौजूदा समय भ्रष्टाचार चिंता का विषय है। यह सशक्त लोकपाल से ही खत्म किया जा सकता है।
" "