" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना ने पीएम से पूछा, क्या चिदंबरम गिरा रहे हैं सेना की साख?


 टीम अन्ना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को पत्र लिखकरदेश की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में गंभीर सवाल उठाए हैं। 


इस पत्र में टाट्रा  ट्रक डील में रिश्वतखोरी, जनरल वीके सिंह उम्र विवाद और फिर रिश्वत की पेशकश विवाद, दिल्ली की ओर सेना के कूच की खबरों का उल्लेख करते हुए देश की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तमाम सवाल टीम अन्ना ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समक्ष खड़े किए हैं। 


टीम अन्ना ने पीएम से पूछा है कि कहीं देश के गृहमंत्री ही तो सेना के खिलाफ खबरें अखबार में नहीं छपवा रहे हैं। टीम अन्ना ने अपने इस पत्र में कई गंभीर सवाल उठाए हैं। हालांकि खुद टीम अन्ना ने कहा है कि शायद इन सवालों का जवाब पीएम के पास भी नहीं है। 


मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री से पूछा गया है कि अगर सेना को लड़ने का पूरा सामान समय पर मुहैया नहीं कराया जाएगा तो वे देश की रक्षा कैसे करेंगे? हमारी सेना की ऐसी हालत कैसे हुई, देश जानना चाहता है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? 


प्रधानमंत्री से यह भी पूछा गया है कि हथियारों के मामले में हमारा देश अभी तक आत्मनिर्भर क्यों नहीं हुआ? व्यवस्था पर तंज कसते हुए पत्र में प्रश्न किया गया है कि कहीं ऐसा ऐसा तो नहीं कि अगर भारत आत्मनिर्भर हो गया होता तो शायद दलालों, नेताओं और अफसरों के कमीशन बंद हो जाते? तो क्या यह सच नहीं कि भारत को आत्मनिर्भर होने में भ्रष्टाचार आड़े आ रहा है? 


दिल्ली की ओर सेना के कूच की खबर पर गंभीर प्रश्न खड़े करते हुए प्रधानमंत्री से पूछा गया है कि क्या सेना का मनोबल नीचा करने के लिए प्लांट की गई खबर का खंडन करने मात्र से ही सरकार की जिम्मेदारी पूरी हो जाएगी। इस पत्र में टीम अन्ना ने इस खबर के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जांच की भी मांग प्रधानमंत्री से की है। 
" "