" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

कांग्रेस को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी: प्रशांत भूषण


भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को राजनीतिक मैदान में ले आने वाल अरविंद केजरीवाल और उनके साथी मानते हैं कि बिना पैसे के भी चुनाव जीते जा सकते हैं। केजरीवाल के साथी और जानेमाने वकील प्रशांत भूषण कहते हैं कि आज की व्यवस्था में सिर्फ वही लोग चुनाव जीत सकते हैं जिनके पास पैसा है, लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों के पास विकल्प नहीं है।

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के लिए सोमश सिंगला से बातचीत में प्रशांत भूषण ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा, ' कांग्रेस को 100 सीट भी नहीं मिलेंगी। हो सकता है 50 के भी नीचे चली जाएं लेकिन आज के हालात में इनका 100 सीट जीत पाना नामुमकिन है।'

प्रशांत भूषण मानते हैं कि बड़े बड़े लोगों के खिलाफ खुलासे करना जोखिम भरा काम है लेकिन वह व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर यह जोखिम उठाने को तैयार हैं। भूषण और उनके साथियों पर पिछले दिनों हमले हुए हैं। वह कहते हैं, 'देश का उद्धार होना है तो कुछ लोगों को तो जोखिम लेना ही पड़ेगा। जो हम पर हमला करेगा उसे जनता का आक्रोश भुगतना पड़ेगा।'

अपनी हिट ऐंड रन की नीति का बचाव करते हुए भूषण कहते हैं कि हम सिर्फ जनता को इस व्यवस्था की असलियत बताना चाहते हैं।

भूषण को इस बात का दुख है कि अन्ना हजारे उनकी राजनीतिक मुहिम से अलग हो गए। वह कहते हैं, 'अन्ना का अलग होना दुख की बात थी। हम उम्मीद कर रहे थे कि इस देश को राजनीतिक व्यवस्था देने की कोशिश में साथ देंगे। उन्हें लगा कि इस दलदल में घुसने से हम लोग भी साफ नहीं रह पाएंगे। इसलिए उन्हें लगा कि हम इसमें नहीं उतर सकते।' लेकिन भूषण इस बात से सहमत नहीं हैं कि अच्छे लोगों को राजनीति में नहीं जाना चाहिए। वह कहते हैं, 'अच्छे लोगों को राजीनीति में नहीं जाना चाहिए, यह संकेत देना घातक है। एक बार तो उतरना ही पड़ेगा। व्यवस्था को बदलने के लिए उसमें उतरना पड़ेगा।'

" "