" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

बीमार बेसहारों के पैसों से करियर चमका रहे हैं राहुल-गडकरी

रिसर्च एजेंसी अर्नेस्ट एंड यंग व भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की ओर से हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट बताती है कि देश की बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था प्रत्येक साल तीन करोड़ साठ लाख लोगों को गरीब बना रही है.

2008 में किए गए अध्ययन के आधार पर जारी इस रिपोर्ट में जो सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित खर्च के कारण भारत की आबादी का लगभग 3 फीसदी हिस्सा हर साल गरीबी रेखा के नीचे फिसल जाता है. यानी एक ओर जहाँ सरकार गरीबी खत्म करने की बात कर रही है वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान नहीं देने के कारण देश में गरीबी लगातार बढ़ रही है.

इन गरीबों की क़ीमत पर दवा कम्पनियां लगातार अमीर हो रही हैं. कोरपोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा दवाओं के सम्बन्ध में कराए गए शोध में यह पाया गया कि देश-विदेश की जानी-मानी दवा कंपनियां भारतीय बाज़ार में  203% से 1123%  तक मुनाफा कमा रही हैं.

अब सवाल यह उठता है कि इन दवा कम्पनियों को इतना भारी मुनाफा कमाने की छूट आखिर मिली कैसे? तो इसका सीधा सा जवाब है कि दवा कम्पनियां अपनी कमाई का एक हिस्सा हमारी राजनीति पार्टियों को भी भेज रही हैं. यानी आम आदमी की बात करने वाले राहुल गांधी गरीब बीमार लोगों के पैसे से ही अपना करियर चमका रहे हैं. ऐसा ही हाल इमानदारी के नए मापदंड स्थापित करने वाले नितिन गडकरी का भी है. उनकी पार्टी भी दवा कम्पनियों से खूब चंदा वसूल रही है.

सूचना के अधिकार से मिले दस्तावेज़ के मुताबिक देश के कई दवा कम्पनियां राजनीतिक दलों को चंदा देती हैं, ताकि उनकी मनमानी वो खामोश ही रहे. सिर्फ दवा कम्पनियां ही नहीं, बल्कि डॉक्टर्स और दवा दुकानदार भी दानदाताओं की सूची में शामिल हैं. राजनीतिक दलों को चंदा देने वाली दवा कम्पनियों के कुछ नाम आप नीचे की सूची में देख सकते हैं.

यह तो वो रक़म है जो दवा कम्पनियों ने घोषित तौर पर राजनीतिक दलों को दी है. अब आप खुद ही अंदाज़ा लगा लीजिए कि अपनी मनमानी जारी रखने के लिए दवा कम्पनियां पीछे के दरवाज़े कितना पैसा इन राजनीतिक दलों को पहुंचाती होंगी?

Pharmaceutical Company donate to Congress
Year
         Company Name
Amount
2010-11Zydas Animal Health Limited50 Lakhs
2009-10Hetero Drugs Ltd.01 Crore
2009-10Arabindo Pharma Ltd.30 Lakhs
2009-10Krishna Pharma Chemicals25 Lakhs
2006-07Ranbaxy Laboratories Limited40 Lakhs
2005-06Alkem International Ltd.01 Lakh
2004-05Ranbaxy Laboratories Limited25 Lakhs
Pharmaceutical Company donate to BJP
Year
Company Name
Amount
2010-11Zydas Wellness Limited01 Crore
2010-11Apothecin Pharmaceuticals Pvt. Ltd.75 Thousand
2009-10Cadila Pharmaceutical Limited1 Crore
2009-10Dishman Pharmaceuticals & Chemical Ltd.2 Crores
2009-10Avik Pharmaceuticals Ltd.50 Thousand
2009-10Paras Pharmaceuticals Pvt. Ltd.10 Lakhs
2009-10Win Medicare Pvt. Ltd.25 Lakhs
2009-10Piramal Healthcare Ltd.1 Lakh
2008-09Dishman Pharmaceuticals & Chemical Ltd.1 Crore
2008-09Patanjali Ayurveda Ltd.11 Lakhs
2005-06Win Medicare Pvt. Ltd.25 Lakhs
2004-05Ranbaxy Laboratories Ltd.25 Lakhs
2004-05Paras Pharmaceuticals Pvt. Ltd.16 Lakhs
2004-05Dishman Pharmaceuticals & Chemical Ltd.4 Lakhs
2004-05Win Medicare Pvt. Ltd.25 Lakhs
Pharmaceutical Company donate to CPI (M)
Year
Company Name
Amount
2009-10Hetero Drugs Ltd.06 Lakhs
2004-05Genix Pharma Pvt. Ltd.75 Thousand
2004-05Diana Medical Services Pvt. Ltd.20 Thousand

Pharmaceutical Company donate to RJD
Year
Company Name
Amount
2009-10Win Medicare Pvt. Ltd.25 Lakhs
Pharmaceutical Company donate to Telgu Desam
Year
Company Name
Amount
2009-10Aurobindo Pharma Ltd.20 Lakhs
2004-05
Ranbaxy Laboratories Ltd.05 Lakhs
" "