" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

जनलोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो फिर से अनशन: अन्ना


अन्ना हजारे ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर वह 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मजबूत लोकपाल विधेयक पास नहीं करती है, तो अनशन न करने के अपने वादे को उन्हें तोड़ना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर उनके साथ धोखा किया।

उन्होंने देश के राजनीतिक नेतृत्व पर हमला करते हुए कहा कि देश में नेताओं की कमी नहीं है लेकिन दिक्कत यह है कि ये लोग घोटालों में शामिल हैं, जैसा कि कोयला ब्लॉक आवंटन और 2जी स्पेक्ट्रम में देखने को मिला। साउथ दिल्ली के सर्वोदय एन्क्लेव में अपने नए गैरराजनीतिक आंदोलन के ऑफिस के उद्घाटन अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश में बदलाव लाना है तो गांवों को बदलना होगा और यह सिर्फ डोनेशन देने से नहीं बदलने वाला है। उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा होता टाटा और बिड़ला काफी पहले देश को बदल चुके होते। हमारे पास नेताओं की कमी नहीं है। दिक्कत यह है कि ये लोग कोयला घोटाले, 2जी घोटाले में शामिल हैं। हमारे देश को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो वादे पर खरा उतरे। सिर्फ बयानबाजी से कुछ नहीं होगा।'

लोकपाल बिल पर हजारे ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि किसी मांग पर दबाव बनाने के लिए वह अनशन नहीं करेंगे। हजारे ने कहा, 'लेकिन अगर 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले जनलोकपाल बिल पास नहीं होता है तो मैं अपना वादा तोड़ने को तैयार हूं। मैं फिर से रामलीला मैदान में अनशन कर सकता हूं।'

पिछले साल अगस्त में 13 दिनों के अनशन का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने उनके साथ धोखा किया। अन्ना ने बताया कि पीएम ने बताया था कि लोकपाल बिल में उनकी मांगों को शामिल करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। उन्होंने कहा, 'अगर पीएम ऐसा वादा नहीं करते तो मैं अपना अनशन नहीं तोड़ता। प्रधानमंत्री ने वादा किया और फिर मैंने अपना अनशन तोड़ा। उन्होंने मेरे साथ धोखा किया। हम सरकार के लोकपाल बिल का समर्थन नहीं करते।'

अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर हजारे ने अपने समर्थकों को सलाह दी कि विपक्षियों के साथ तकरार नहीं करनी है। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम टूट गई है। लेकिन मेरा मानना है कि दोनों रास्ते जरूरी हैं। हमारा मानना है कि राजनीति हमारा तरीका नहीं है। हम शत्रु नहीं होंगे। कोई भी कार्यकर्ता अपना रास्ता चुन सकता है। यह उसे साफ होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि वे लगातार अपना विचार बदलें।'

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त भारत और जनलोकपाल बिल, खारिज करने का अधिकार और ग्राम सभा की सशक्तिकरण की लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पहले वे केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे लेकिन अब यह पूरे तंत्र को बदलने की लड़ाई हो गई है।

" "