" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

रामदेव ट्रस्ट को कर चोरी में पांच करोड़ का नोटिस

सरकार ने योग गुरु रामदेव द्वारा चलाए जाने वाले ट्रस्ट के योग शिविरों के लिए कथित तौर पर सर्विस टैक्स के भुगतान के लिए 5 करोड़ रुपए का डिमांड नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि हरिद्वार के पतंजलि योग पीठ और दिव्य योग ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर कमर्शल ऐक्टिविटीज़ हैं, इसलिए रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने योग सीखने वाले लोगों से लिए जाने वाले पैसे पर 5.14 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है।
ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev, ramdev,

ramdev

 
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'केंद्रीय उत्पाद शुल्क जांच महानिदेशालय ने पिछले महीने के आखिर में कथित तौर पर 5.14 करोड़ रुपए के सर्विस टैक्स का नोटिस भेजा। 2007-08 से 2011-12 के बीच सर्विस टैक्स न चुकाए जाने के बारे में नोटिस भेजा गया है।'

इस पर रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा कि ट्रस्ट और योग शिविर जैसी गतिविधियां सर्विस टैक्स के दायरे में नहीं आतीं। उन्होंने कहा, 'ट्रस्ट की गतिवधियां सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर हैं, ताकि गरीबों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।'

वित्त मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक पिछले महीने ट्रस्ट द्वारा योग शिविरों के आयोजन और सर्विस टैक्स न चुकाने के बारे में उल्लेखनीय दस्तावेजी सबूत हासिल करने के बाद नोटिस जारी किया गया। इन गतिविधियों को धर्मार्थ करार देते हुए ट्रस्ट ने छूट की मांग की थी। अधिकारी ने कहा, 'ट्रस्ट योग शिविरों में लोगों से दान ले रहा था। वे स्वामी शंकरदेव वानप्रस्थ आश्रम योजना के जरिए आवासीय योग शिविर भी आयोजित कर रहे थे।'


" "