" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

लोकपाल पर लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई: अन्‍ना हजारे


अन्‍ना हजारे एक बार फिर लोकपाल बिल को लेकर आक्रामक हो गए हैं. उन्‍होंने सरकार को चेताया और लोकपाल बिल को लेकर आर-पार की लड़ाई की बात की.

अन्‍ना ने कहना है कि सरकार देश को भ्रष्‍टाचार मुक्‍त करना ही नहीं चाहती है और इसलिए लोकपाल बिल को नहीं लाया जा रहा है. उन्‍होंने कहा, 'जन लोकपाल लाओ या नहीं लाओ, हमारा आंदोलन होगा.' अन्‍ना कहते हैं जिन कानूनों को लाने से भ्रष्‍टाचार को रोका जा सकता है सरकार उन कानूनों को अनदेखा कर रही है. राइट टू रिजेक्‍ट, ऑफिस वर्क नेगलीजेंस, ग्रामसभा कानून को सरकार क्‍यों नहीं बना रही है, ये सब भ्रष्‍टाचार को रोकनवाले कानून है.

अन्‍ना ने कहा जनता का जो लोकपाल है वो आना चाहिए, जनलोकपाल के आने से 80 प्रतिशत भ्रष्‍टाचार को रोका जा सकेगा.

" "