" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

काले धन के मुद्दे पर केजरीवाल का 'धमाका


इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि एचएसबीसी बैंक की जिनेवा शाखा में 700 लोगों के 6,000 करोड़ रुपए का काला धन जमा है.

शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार इन्हें बचाने का प्रयास कर रही है और अपराध को बढ़ावा दे रही है.

यह कहते हुए कि उन्हें यह जानकारी एक कांग्रेस के नेता से मिली है, केजरीवाल ने कहा कि उनके पास कुछ ही नाम हैं और सारे 700 लोगों की सूची नहीं है.

उन्होंने इन लोगों में कई बड़े उद्योगपतियों के नाम लिए. इसके अलावा केजरीवाल ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनमें एक पूर्व आईआरएस अधिकारी और एक कांग्रेस सांसद भी शामिल थे. आईआरएस के ये अधिकारी प्रवर्तन निदेशालय में भी काम कर चुके हैं

क्योंकि उनका पक्ष अभी नहीं आया है, इसलिए बीबीसी उनके नाम नहीं ले रहा है जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं.

केजरीवाल ने कहा कि दिसंबर 2006 में सरकार को सारी सूची दी गई थी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.


"कांग्रेस और बीजीपी में घमासान शुरु हो गया है. लोग आपस में एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं. कांग्रेस वाले कांग्रेस वालों की जानकारियां दे रहे हैं और बीजेपी वाले बीजेपी की जानकारियां दे रहे हैं." : अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि छोटे लोगों पर छापे मारे गए लेकिन बड़े लोगों को छेड़ा नहीं गया. उन्होंने कहा, ''हमारे देश की आर्थिक प्रभुसत्ता खतरे में है.''

केजरीवाल ने संकेत दिए कि वो ऐसी जानकारी सार्वजनिक करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस और बीजीपी में घमासान शुरु हो गया है. लोग आपस में एक दूसरे की पोल खोल रहे हैं. कांग्रेस वाले कांग्रेस वालों की जानकारियां दे रहे हैं और बीजेपी वाले बीजेपी की जानकारियां दे रहे हैं.''

गुरुवार से ही इस पर अनुमान लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल की 'हिट लिस्ट' में अबकी बार कौन हो सकता है.

यह पहला मौका नहीं हैं कि केजरीवाल इस तरह की जानकारी लेकर सामने आए हैं. इससे पहले 31 अक्तूबर को अरविंद केजरीवाल ने मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी को अपना निशाना बनाया था.

इसी तरह केजरीवाल सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वा़ड्रा, रिएल एस्टेट कंपनी और हरियाणा सरकार के बीच सांठगांठ पर आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी पर भी आरोप लगाए थे.

" "