" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

जनवरी से अन्ना करेंगे राष्‍ट्रव्‍यापी दौरा


सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि वे किसानों के हितों के विषय को उठाते हुए जनवरी से राष्ट्रव्यापी दौरा करेंगे.

टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई के कृषक मुक्ति संग्राम की ओर से आयोजित रैली के दौरान अन्ना ने कहा कि चुनाव आने वाले हैं, मैं दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठकर सरकार को किसानों के लिए कानून बनाने या घर जाने के लिए कहूंगा. 

उन्होंने हालांकि जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने के लिए कोई तारीख तय नहीं की.

उन्होंने कहा कि देश में विदेशी निवेश आने से किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं होने वाला है. अन्ना ने बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की पहल का भी विरोध किया.

अन्ना ने कहा कि किसानों के कल्याण और प्रगति के लिए कानून एवं नीतियां नहीं बनाई जा रही हैं. हमें अभी तक आजादी नहीं मिली है. इसलिए दूसरा स्वतंत्रता संघर्ष शुरू करने की जरूरत है.

लोगों को इसके लिए जेल जाने को तैयार रहना चाहिए. जेलों को पूरी तरह से भर दो, ताकि कोई स्थान नहीं बचे. उन्होंने किसानों का संगठित होने और सरकार को अपने कल्याण के लिए कानून बनाने को मजबूर करने का आह्वान किया.
" "