" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

असम में सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे अन्ना


 भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अन्ना हजारे बुधवार को यहां बांग्लादेश से असम तथा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में घुसपैठ की समस्या पर राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। असम के सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के महासचिव अखिल गोगोई ने कहा कि अन्ना हजारे ने स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह ने भी दो दिवसीय सम्मेलन में शिरकत करने की इच्छा जताई है।

सम्मेलन का आयोजन केएमएसएस की ओर से किया जा रहा है। गोगोई ने कहा कि इसमें विभिन्न संगठनों, राजनीतिक दलों, नेताओं, बुद्धिजीवियों तथा कार्यकर्ताओं को एक मंच पर लाकर बांग्लादेश की सीमा से घुसपैठ पर रोक लगाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। गोगोई ने कहा, "हम जनरल (सेवानिवृत्त) सिंह की ओर से पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस सम्मेलन में पूर्व सेना अध्यक्ष भाग लेंगे।"
" "