समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि देश में भ्रष्टाचार कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नकारात्मक बातों से प्रभावित हुए बिना लगातार देशहित में काम करते रहें.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अन्ना हजारे ने आजतक से कहा कि हर नागरिक को जागरूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को सफलता-विफलता की चिंता छोड़कर निष्काम कर्म करना चाहिए.
आंदोलन के बारे में अन्ना हजारे ने कहा कि वे आखिरी दम तक संघर्ष जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि समस्याओं से निजात पाने के लिए आंदोलन करना हर नागरिक का अधिकार है.
अन्ना हजारे ने कहा कि आंदोलन का दौर थमा नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के आंदोलन को लोगों का काफी समर्थन मिला.
दूसरी ओर, अन्ना हजारे के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही केजरीवाल ने देश के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज देशवासियों की किस्मत भ्रष्टाचारियों के हाथों में है.