अहमदनगर। भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मंगलवार को इस बात का खंडन किया कि उन्होंने समकालीन मुद्दों पर किसी राजनीतिक दल के समर्थन करने का वादा किया है।
दिवंगत केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के परिवार के साथ शोक जताने के लिए लातूर के बाभलगांव रवाना होने से पूर्व हजारे ने कहा कि किसी राजनीतिक दल को समर्थन देने के मामले में मैंने किसी मीडिया से बात नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि इन दिनों मैं केवल अपने ब्लॉग के द्वारा ही अपनी बात रखना पसंद करता हूं। जो भी मुझे कहना होता है, मैं ब्लॉग पर पोस्ट करता हूं। गौरतलब है कि मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि हजारे ने राजनीतिक दलों को समर्थन देने का वादा किया है।
दिवंगत केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के परिवार के साथ शोक जताने के लिए लातूर के बाभलगांव रवाना होने से पूर्व हजारे ने कहा कि किसी राजनीतिक दल को समर्थन देने के मामले में मैंने किसी मीडिया से बात नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि इन दिनों मैं केवल अपने ब्लॉग के द्वारा ही अपनी बात रखना पसंद करता हूं। जो भी मुझे कहना होता है, मैं ब्लॉग पर पोस्ट करता हूं। गौरतलब है कि मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि हजारे ने राजनीतिक दलों को समर्थन देने का वादा किया है।