![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjZ7_R_XU9AangJWrEM8Hn3sownunOy3ncjU-GUWULcd60XbT-chX4YMCK7zGSL9tvHjuURIOPVei0Dg3kJUWQlrXkE0ftqnb5OMdVtYVVQuMv4Rf1GKwWDw50pN2H9IgzBLwMJ82JvEl0/s320/manishsisodia24Feb1330092909_storyimage.jpg)
सरकार का टीम अन्ना पर लगातार वार जारी है. इसी क्रम में एक भारतीय सरकारी एजेंसी ने मनीष सिसौदिया के एनजीओ 'कबीर' पर छापा मारा है. मनीष सिसोदिया टीम अन्ना के सदस्य हैं और माना जा रहा है कि ये छापा भी इसी लिए डाला गया है.
इस पूरे मामले में सिसौदिया ने कहा, 'अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझे दोगुनी सजा दी जाए.' वहीं टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने ट्वीट करते हुए इसे सरकार की शर्मनाक हरकत करार दिया है.
ये छापा गृहमंत्रालय के अधीन आने वाले फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेग्यूलेशन ऐक्ट विंग के सदस्यों ने मारा. इसबीच सिसौदिया ने पीएम पर फिर निशाना साधा है.
सिसौदिया के मुताबिक कैग रिपोर्ट में पीएम पर उठी उंगली के बावजूद उनके खिलाफ जांच क्यों नहीं हो रही.