" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

पिछले चार दिन से जारी अन्नाहजारे का एकांतवास खत्म


रालेगण सिद्धि: पिछले चार दिनों से चल रहा अन्ना हजारे का एकांतवास आज खत्म हो गया. आज अन्ना ने भ्रष्टारचार विरोधी मंच का कामकाज देखा.

यही नहीं अन्ना ने सुबह सो दोपहर तक अपने ऑफिस में बैठ कर पिछले चार दिन की घटनाओं की जानकारी ली. 

अन्ना के नाम जो पत्र देश भर से आए थे, अन्ना ने उन पर भी अपने साथियों से चर्चा की. अन्ना ने आपने आने वाले ब्लॉग पर भी काम किया. अन्ना अपने इस नए ब्लॉग के माध्यम से ही जनता से संवाद करेंगे. 

अगले तीन से चार दिनों में अन्ना का यह ब्लॉग पब्लिश होगा. गौरतलब है कि जंतर-मंतर से वापिस रालेगण लौट कर अन्ना अपने मंदिर के कमरे में एकांतवास में चले गए थे. 

खबरें आई थीं कि अन्ना को राजनीति में आना पसंद नहीं है. आज अन्ना ने एकांतवास से बाहर आकर अपना काम शुरू कर दिया है लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी. 

अन्ना के सहयोगी सुरेश पठारे ने बताया कि अन्ना अब ब्लॉग के माध्यम से ही अपनी बात रखेंगे. 

" "