भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत
" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना वैचारिक लडाई से हटकर नये प्रयोग कर रही है


नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली ने आज कहा कि लोकपाल के गठन की मांग को लेकर अपना आंदोलन करनेवाली अन्ना टीम का राजनीतिक दल बनाने का निर्णय वैचारिक लडाई से हटकर नये प्रयोग करने जैसा है।

अन्ना टीम का प्रधानमंत्नी के साथ भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी का भी घेराव करने के एलान की ओर ध्यान आकृष्ट किये जाने पर जेटली यहां संवाददाता सममेलन में कहा कि अन्ना टीम शुरू में लोकपाल के गठन को आदर्श मानकर अपना आंदोलन चलाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब लगता है कि वह वैचारिक लडाई से हटकर नये प्रयोग करना चाहती है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली ने कहा कि जहां तकलोकपाल के गठन के लिये लडाई का प्रश्न है भाजपा ने संसद के भीतर और बाहर बहुत प्रभावी ढंग से यह लडाई लडी है। अब वह संसद की स्थाई समिति में मौजूदा लोकपाल विधेयक में बदलाव के लिये पूरी कोशिश कर रही है१अगर लोकपाल विधेयक में सुधार होता है, तो यह उसी के कारण संभव हो पायेगा।
" "