नई दिल्ली। करप्शन और ब्लैक मनी को लेकर रामलीला मैदान में बाबा रामदेव के अनशन को सरकार इस बार ज्यादा भाव देने के मूड में नहीं है। गुरुवार को कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इसके संकेत दे दिए।
अनशन शुरू होने के कुछ देर बाद सलमान खुर्शीद ने रामदेव के आंदोलन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि रामलीला मैदान में हर साल इस तरह की लीलाएं होती रहती हैं। खुर्शीद के इस बयान से साफ है कि सरकार टीम अन्ना के अनशन की तरह बाबा रामदेव के आंदोलन को भी ज्यादा भाव नहीं देना चाहती।