
रामदेव ने प्रधानमंत्री का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'उसका क्या अपमान होगा, जिसका कोई सम्मान नहीं है। सरदार का सिर किसी के आगे झुकता नहीं है।'
अनशन तोड़ने से पहले दिए भाषण में रामदेव ने प्रधानमंत्री से करप्शन और काले धन पर जवाब मांगा है। रामदेव ने कहा, 'हम देश का हक मांग रहे हैं। काले धन और करप्शन पर प्रधानमंत्री 15 अगस्त तक जवाब दें। हम हारकर नहीं जा रहे हैं। हम चाहें तो 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री को लाल किले पर तिरंगा फहराने से रोक सकते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।'
बाबा रामदेव ने कहा है कि आज वह अनशन खत्म कर देंगे लेकिन उनका आंदोलन जारी रहेगा। रामदेव ने यह भी दावा किया है कि उनके अगले ऐलान से सरकार हिल जाएगी। अनशन तोड़ने के बाद रामदेव हरिद्वार जाएंगे। बाबा रामदेव इस वक्त करप्शन के खिलाफ और विदेशों से काला धन वापस लाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। रामदेव के मुताबिक 400 सांसद उनके साथ हैं। हालांकि 2 दिन पहले उन्होंने 225 सांसदों के अपने साथ होने का दावा किया था। रामदेव ने सरकार को चुनाव से पहले आंदोलन तेज करने की धमकी दी है।