" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

केजरीवाल पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में आज भोपाल में प्रदर्शन करेंगे




कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे.

केजरीवाल का यह प्रदर्शन उनके समर्थकों के खिलाफ रविवार 26 अगस्त को हुई पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में होगा.

केजरीवाल का आरोप है कि चौहान की ओर से कि गए भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त भोपाल में लोगों को बहुत बुरी तरह पीटा गया.

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र की यूपीए और मध्य प्रदेश की भाजपा के बीच क्या कोई फर्क है? एक जैसा चरित्र, एक जैसा सत्ता का गुरूर, एक जैसा भ्रष्टाचार और एक जैसा दमन.’’

केजरीवाल ने ‘ट्वीट’ कर कहा, ‘‘मैं मंगलवार को एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का गुनाह करूंगा. मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठूंगा और गिरफ्तार किए जाने की पेशकश करूंगा.’’
उल्लेखनीय है कि कोयले के ब्लॉकों के आवंटन के मुद्दे पर प्रदर्शन करने के कारण देश भर में अन्ना हजारे के संगठन इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कई समर्थकों को रविवार 26 अगस्त को हिरासत में लिया गया था.

भारतीय जनता पार्टी शासित मध्य प्रदेश में पुलिस ने ऐसे कार्यकर्ताओं की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया जिन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास के घेराव की कोशिश की. पांच लड़कियों सहित 25 लोगों को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वे बैरीकेड पार करने की कोशिश कर रहे थे.
" "