![]() |
lokpal |
नई दिल्ली : भ्रष्टाचार निवारक लोकपाल विधेयक के पारित होने में अब और समय लगेगा। इस मसले पर गठित राज्यसभा की सिलेक्ट कमेटी की मियाद शुक्रवार को बढ़ा दी गई।
यह कमेटी विधेयक को लेकर खड़ी की गई आपत्तियों की जांच कर रही है। कमेटी अब अपनी रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में सौंपेगी। सिलेक्ट कमेटी का गठन इस वर्ष मई में बजट सत्र के दौरान उस समय किया गया था, जब लोकसभा में पारित हो जाने के बाद इस विधेयक के प्रारूप पर विपक्ष ने राज्यसभा में आपत्ति खड़े किए थे।
कमेटी को मानसून सत्र के दौरान पिछले सप्ताह रिपोर्ट सौंपनी थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हंगामे के बीच कमेटी को ध्वनिमत से समय विस्तार दे दिया गया। अब इस रपट को शीतकालीन सत्र के प्रथम सप्ताह के अंतिम दिन सौंपा जाना है।