" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

कांग्रेस और बीजेपी में सब कुछ फिक्स है : अरविंद केजरीवाल‎


कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित घोटाले को लेकर संसद में जारी हंगामे के बीच भंग हो चुकी टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सत्तापक्ष और विपक्ष पर ये कहकर निशाना साधा है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच सब कुछ फिक्स है.

केजरीवाल ने बुधवार को कहा, किसी पार्टी के पास यह नैतिकता नहीं बची है कि वह कोयला घोटाले के खिलाफ आवाज़ उठाए. प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े की मांग ड्रामा है. कोई भी पार्टी जांच नहीं चाहती है और सब कुछ फिक्स है.

उन्होंने सत्तापक्ष और विपक्ष पर हमला जारी करते हुए आगे कहा, इन सदस्यों ने संसद को थियटर में बदल दिया है जहां हर कुछ संसद के बाहर लिखी स्क्रिप्ट पर चल रहा है. विपक्ष शोरगुल कर रहा है जबकि राजीव शुक्ल सभापति को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने को कह रहे हैं. यह हम लोगों से धोखा कर रहे हैं. हम लोग जल्द ही इस घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेंगे और हमारी मांग है कि विपक्ष के सीएम के खिलाफ भी जांच की जाए.

केजरीवाल ने कहा कि वह इस घोटाले के खिलाफ देशव्यापी मुहिम चलाएँगे.

ग़ौरतलब है पिछले सप्ताह सीएजी द्वारा संसद में पेश रपट में कहा गया है कि निजी कम्पनियों को कोयला ब्लॉक आवंटन में पारदर्शिता के अभाव के कारण सरकारी खजाने को करीब 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

इस रिपोर्ट में प्रत्यक्ष तौर पर प्रधानमंत्री या उनके कार्यालय को दोषी नहीं ठहराया गया है, लेकिन जुलाई 2004 से मई 2009 की अवधि में, जब इन ब्लॉक्स का आवंटन किया गया था, उस समय कोयला विभाग का प्रभार प्रधानमंत्री के पास था.
" "