" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

किरन बेदी भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी से तालमेल चाहती थीं: केजरीवाल


भंग हो चुकी टीम अन्ना की अहम सहयोगी किरन बेदी चाहती हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ़ लड़ाई बीजेपी के तालमेल से लड़ी जाए. ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि टीम अन्ना के अहम सहयोगी और अन्ना के बाद आंदोलन के सबसे बड़ा चेहरा अरविंद केजरीवाल ने किया है.

अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज से विशेष बातचीत में कहा है कि किरन बेदी बीजेपी से तालमेल चाहती हैं और यही वजह है कि जब पिछले दिनों बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी के घर का घेराव किया गया तो नहीं आईं.

उन्होंने आगे कहा, "किरन बेदी मेरे फोन का जवाब नहीं दे रही हैं. फिलहाल वह शहर में नहीं हैं. जब आएगीं तो मैं उनसे मिलूंगा और समझाऊंगा की बीजेपी से देश को दिशा नहीं मिलने वाली है."

केजरीवाल ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी दिसंबर में गुजरात चुनाव नहीं लड़ पाएगी, हालांकि उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि दो अक्टूबर को उनकी पार्टी लॉन्च होगी.

लेकिन यहां यह सवाल लाजमी है कि जब टीम अन्ना के दो बड़े सदस्य आमने-समाने हैं तो अन्ना हज़ारे किसके साथ खड़े होंगे.

बीजेपी का विरोध करने के मामले पर किरन बेदी और अरविंद केजरीवाल के बीच उस वक्त मतभेद दिखे थे जब कोयला घोटाले पर केजरीवाल के आंदोलन में किरन बेदी शामिल नहीं हुई थीं.
" "