" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना की तरह रामदेव भी पार्टी बनायें : दिग्विजय


नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के राजनीतिक विकल्प देने के फैसले का स्वागत करते हुये आज कहा कि उन्हें तत्काल पार्टी बनाकर लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लडऩा चाहिये और योगगुरू बाबा रामदेव को भी उनका अनुसरण करना चाहिये। अन्ना और बाबा रामदेव पर हमेशा हमला बोलते रहे ङ्क्षसह ने कहा कि अन्ना और उनकी टीम ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास जताया है जिसका वह हाॢदक स्वागत करते हैं।


उन्हें तत्काल पार्टी बनाकर उसका पंजीकरण कराना चाहिये और लोकसभा की सीट पर चुनाव लडऩा चाहिये। बाबा रामदेव के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी सलाह यही होगी कि वह भी धरना प्रदर्शन करना बंद करें और पार्टी बनाकर चुनाव लड़ें। वह अन्ना की राजनीतिक विकल्प देने की बात स्वीकार करें। ङ्क्षसह ने कहा कि बाबा रामदेव एक समय राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी बनाना चाहते थे।


वह पार्टी बनाकर चुनाव लड़वायें। उनके पास अन्ना की तरह धन की कमी नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भी हो सकता है कि रामदेव का धन और अन्ना की पार्टी मिल कर सामने आये। टीम अन्ना के अपना अनशन अचानक समाप्त करने पर उन्होंने उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त की और कहा कि अनशन पर बैठे अरङ्क्षवद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और गोपाल राय की स्थिति जिस तरह बिगड़ रही थी उसमें उनके सामने और कोई रास्ता नहीं था। केजरीवाल को यह गलतफहमी थी कि मिस्र में जो हो सकता है भारत में क्यों नहीं हो सकता लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आया कि मिस्र और भारत के लोकतंत्र में बहुत अंतर है।
" "