![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj_-p1ga2Tz27bmsUffwm01BtHiPu81Gc-neuUcFJ35816GmfHm8OqHeFXYkzZ1NU-FH8L8a5jxDmaWthdX4hqIuzW0ybsoX39P0cpdbAbyqWdSbo-JcMxLOzSwSf-74vSPyNVyi5kwd1E/s320/Digvijay_singh_20100524.jpg)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को टीम अन्ना और सरकार के बीच बातचीत का समर्थन किया> लेकिन अपने स्वभाव के मुताबिक कुछ तल्ख बातें भी कह गए। दिग्विजय ने कहा कि टीम अन्ना से बातचीत बंदूक के जोर पर नहीं हो सकती।
दिग्विजय ने टीम अन्ना से अनशन खत्म करने की अपील की, लेकिन एक टीवी चैनल से बातचीत में अरविंद केजरीवाल की बिगडती सेहत पर कहा कि उन्हें कुछ नहीं होगा, पूर्वोत्तर में वर्षो से अनशनरत इरोम शर्मिला का उदाहरण सामने है। सिंह ने कहा कि जो लोग अनशन कर रहे हैं, उन सभी के साथ वह सहानुभूति रखते हैं।
दिग्विजय ने कहा, टीम अन्ना को सुबुद्धि आएगी और वे बातचीत करने से पहले अनशन समाप्त करेंगे। उन्होंने कहा, सरकार लोगों को मरने की अनुमति नहीं दे सकती, इसलिए सरकार को इसे देखना है। मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान मेरा अपना अनुभव यह रहा है कि लोकतंत्र में सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए होना चाहिए और यह सरकार अपने तरीके से बातचीत के रास्ते पर है।