" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अमेरिका मे साबित हुवा एचएसबीसी बैंक पर केजरीवाल द्वारा लगाया गया आरोप.


अभी कुछ दिन पहले अरविंद ने साफ कहा था की एचएसबीसी बैंक भारत से हवाला गतिविधियों को अंजाम देती है हवाला के जरिए आतंकवाद का पैसा भेजा जाता है उस वक्त तो एचएसबीसी बैंक ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था, लेकिन अमेरिका ने मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच के बाद बैंक पर भारी जुर्माना लगाया है अमेरिका में यह बात साबित हो गई है कि एचएसबीसी बैंक ब्लैक मनी को वाइट करने के धंधे में शामिल है। अमेरिका की फेडरल ऐंड स्टेट अथॉरिटीज ने मनी लॉन्डरिंग के आरोपों की जांच के बाद एचएसबीसी बैंक को 1.9 अरब डॉलर जुर्माना देने के लिए कहा है। अमेरिका ने साफ कर दिया था कि एचएसबीसी की मनी लॉन्डरिंग से ईरान और आतंकवाद को मदद मिली है। एचएसबीसी ने मंगलवार को कहा कि जुर्माने की रकम भरने के लिए हम तैयार हैं। लेकिन हीदुस्तान के नेता जाँच तो छोड़िए अरविंद के आरोप को ही नकार दिया है हमे लगता है एचएसबीसी बैंक ने हिन्दुस्तान मे फैले भ्रष्टाचार का खुल कर फ़ायदा उठाया है राजनीति पार्टी के नेताओ को खुल कर पैसा बता गया है या तो ये नेता खुद ही हवाला मे लिप्त है 

" "