" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अगले 3 साल में बदल जाएगा भारत : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने प्रस्तावित राजनीतिक विकल्प पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कोई दल नहीं बल्कि एक 'आंदोलन' होगा.

केजरीवाल ने धरना स्थल जंतर मंतर पर उपस्थित लोगों से कहा, "हमारा उद्देश्य सत्ता हथियाना नहीं है. हम दिल्ली केंद्रित सरकार को खत्म करना और सरकार को गांवों में और लोगों के पास ले जाना चाहते हैं. हमारा स्वरूप एक राजनीतिक दल का न होकर आंदोलन का होगा."

25 जुलाई से अनशन कर रहे केजरीवाल ने कहा, "इस दल में कोई भी पार्टी हाईकमान नहीं होगा और जनता उम्मीदवारों का चयन करेगी. हम पूरे देश की यात्रा करेंगे और लोगों से मिलेंगे. जनता घोषणा पत्र बनाएगी. हमारा ढांचा आंदोलन की तरह होगा या फिर जनता जैसा चाहेगी."

उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है बल्कि सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देना भी है." केजरीवाल के अनुसार वे लोग अपने आंदोलन को संसद से लेकर गलियों तक में ले जाएंगे.

टीम अन्ना के इस प्रमुख सदस्य ने कहा कि कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जो सदस्य अपने दल में यदि घुटन महसूस करते हैं तो वे उनके 'देशभक्त आंदोलन' में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगले तीन सालों में भारत बदल जाएगा."
" "