" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

जन के साथ टीम अन्ना का धन समर्थन भी घटा


इस बार के आदोलन के दौरान टीम अन्ना को जन समर्थन के साथ ही धन समर्थन भी कम मिला। जंतर-मंतर पर दस दिन चले अनशन के दौरान इसे महज 41 लाख रुपये का चंदा मिला। यह पिछले साल रामलीला मैदान में हुए अनशन के दौरान इतने ही दिनों में मिले चंदे का लगभग एक तिहाई है। दैनिक जागरण ने आदोलन के दौरान मिले चंदे का पूरा ब्योरा टीम अन्ना से लिया। इसके मुताबिक जंतर-मंतर पर 25 जुलाई से 3 अगस्त के बीच चले अनशन के दौरान कुल 40.71 लाख रुपये मिले। इसमें नकद और चेक से मिला योगदान शामिल है।

अनशन स्थल पर आने वालों में कुल दस हजार से ज्यादा लोगों ने आर्थिक योगदान किया। समर्थकों से एक रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की नकद रकम स्वीकार की गई। पिछले साल अगस्त में रामलीला मैदान में 19 से 28 अगस्त तक चले अनशन के दौरान 1.14 करोड़ रुपये का चंदा मिला था। योगदान करने वालों की संख्या भी तब लगभग ढाई गुनी थी। इस बार के 10,407 के मुकाबले रामलीला मैदान पर 25,023 लोगों ने आर्थिक सहयोग दिया था।

पिछली बार अकेले सीताराम जिंदल ने 25 लाख का चंदा दिया था, जबकि खुद टीम अन्ना सदस्य शातिभूषण ने चार लाख रुपये इस मद में दिए थे। लेकिन इस बार इतनी बड़ी रकम देने वाले एक भी नहीं थे।
" "