" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

टीम अन्ना का अनशन जबरन तुड़वा सकती है सरकार: दिग्विजय

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने बुधवार को संकेत दिया कि टीम अन्ना यदि भ्रष्टाचार निवारक जन लोकपाल की मांग को लेकर अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखती है तो सरकार उनका अनशन जबरन तुड़वा सकती है।

दिग्विजय ने कहा, ''सरकार किसी को मरने की अनुमति नहीं दे सकती। इसलिए सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना ही होगा।''

बातचीत की पहल करते हुए हालांकि दिग्विजय ने कहा कि बातचीत बंदूक की नोक पर नहीं हो सकती। उन्होंने अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों से अनशन समाप्त करने की अपील की।

दिग्विजय ने कहा, ''मुख्यमंत्री के रूप में मेरा अपना अनुभव यह रहा है कि सभी मुद्दे बातचीत से सुलझाए जा सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि अन्ना और उनके सहयोगियों द्वार अनशन समाप्त कर देने से बातचीत का रास्ता साफ होगा।

लेकिन अन्ना के प्रमुख सहयोगी अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह कमजोर भले महसूस कर रहे हैं, लेकिन किसी सरकारी अस्पताल में नहीं जाएंगे, क्योंकि उन्हें आशंका है कि वहां वह निश्चिततौर पर मर जाएंगे। केजरीवाल मधुमेह के रोगी हैं और उनकी सेहत बिगड़ गई है।

ज्ञात हो कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना का अनशन बुधवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया, जबकि केजरीवाल सहित टीम अन्ना के अन्य कई सदस्य 25 जुलाई से ही अनशनरत हैं। चिकित्सकों ने कहा है कि यद्यपि वे कमजोर हो गए हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य स्थिर है।
" "