![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEidPZDPJisQNCkARoPt_R_DwhYenidS2FxEepo8wWermuBk0zIJgJ6KkZ33UDm6ujUxoE3BVzkCWpl-S2SY279bpDU6BuELuj4aArkjZITNTS4hrheMKc9JXYK6Snd3oJ31aDSTqYxz4Z4/s1600/bal-thakre.jpg)
मुंबई। बिखर चुकी टीम अन्ना पर निशाना साधते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि टीम का एकमात्र उद्देश्य राजनीतिज्ञों को बुरा-भला कहना है। इस टीम के बिखर जाने से जनता का सरदर्द दूर हुआ है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में बाला साहेब ने कहा कि सबसे पहले अन्ना व उनके सहयोगियों ने देश को मूर्ख बनाने का प्रबंध किया। देशभर ने देखा कि उन्होंने किस तरह सफलतापूर्वक जनता को मूर्ख बनाया।
अन्ना के दल के बिखराव का मजाक उड़ाते हुए ठाकरे ने कहा कि यह काम काफी पहले हो जाना चाहिए था। हालांकि, अब सवाल यह है कि क्या टीम अन्ना किसी नए रूप में फिर एकजुट होगी? अन्ना की टीम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को दरकिनार कर दिया है। वह वाचालता का प्रदर्शन कर रही है, जो देश की जनता के लिए कष्टदायक है। टीम अन्ना के कारण देश का संवैधानिक ढांचा खतरे में पड़ गया था। हालांकि, इस दल के बिखर जाने से जनता का सरदर्द ही दूर हुआ है। यहां तक कि अन्ना भी राहत महसूस कर रहे होंगे।