" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

कालेधन के खिलाफ आंदोलन, राजघाट पहुंचे बाबा रामदेव


नई दिल्ली।। योग गुरु रामदेव ने भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर रामलीला मैदान पर फिर अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। पिछले साल जून में इसी मैदान पर रामदेव के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में एक महिला की मौत हो गई थी। पिछली बार की कड़वी यादों से उबरने के अलावा इस बार अपने आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाना रामदेव के लिए एक चुनौती होगी। रामदेव के आंदोलन में अन्ना हजारे नहीं आएंगे।

रामदेव पहुंचे रामलीला मैदान
योगगुरु बाबा रामदेव राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अनशन के लिए रामलीला मैदान पहुंचे। रामलीला मैदान पर काफी तादाद में बाबा समर्थक जुटे हुए हैं। समर्थकों की तादाद 10 हजार के करीब बताई जा रही है। इस बीच रामलीला मैदान पर शहीदों के साथ रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की तस्वीर वाले पोस्टर पर विवाद हो गया।
" "