" "

भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत समर्थक

अन्ना समर्थकों ने इंडिया गेट से जंतर-मंतर तक निकला विशाल कैंडिल मार्च

नई दिल्ली: अनशन के नौवें दिन भी अन्ना समर्थकों द्वारा नेताओं के घर धावा बोलने का सिलसिला जारी रहा। इंडिया गेट से जंतर-मंतर तक कैंडिल मार्च में शामिल होने के लिए निकले समर्थकों में से कई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर प्रदर्शन करने के इरादे से चले गए। हालांकि पिछले दिनों के वाक्ये को देख हुए सुरक्षा में तैनात बल ने उन्हें मानसिंह रोड पर रोक लिया।


उधर, हजारों की संख्या में अन्ना समर्थक शाम छह बजे इंडिया गेट पहुंचे। वहां साथ लाई मशाल जलाई। जिसके बाद सभी ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए कसम ली फिर मशाल व कैंडिल के साथ समर्थक इंडिया गेट से जंतर-मंतर की ओर रवाना हुए। गत दिनों से अलग बृहस्पतिवार को कैंडिल मार्च में सिने जगत से अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंह तथा परमीत सेठी भी शामिल हुए। इन सभी ने 25 जुलाई से अनशन पर बैठे टीम अन्ना के सदस्यों की बिगड़ती हालत को जान के लिए खतरा बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को इनकी कुर्बानी से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। ऐसे में अब सिर्फ लोकतांत्रिक रास्ता अपनाना ही एकमात्र विकल्प है। समर्थकों ने देश की जनता से अपील की कि वह इसके लिए रणनीति तैयार करने में जुट जाएं। शाम साढ़े सात बजे कैंडिल मार्च जंतर-मंतर पर पहुंचा।
" "